कवर्धा । नए साल के पहले दिन दो बाइक की आपस में भिड़ंत से दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर है।
यह घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम खंतीपारा की है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. वहीं मृतक दुर्योधन चंद्रवंशी, रोहित निर्मलकर ग्राम सोढ़ा का रहने वाला बताया जा रहा है।