Home » किरारी मेला देखने जा रहे दो युवक हुए हादसे का शिकार, ओवरटेक करते ही ट्रेलर से टकराए
छत्तीसगढ़

किरारी मेला देखने जा रहे दो युवक हुए हादसे का शिकार, ओवरटेक करते ही ट्रेलर से टकराए

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में बीती शाम एक खतरनाक सड़क हादसा सामने आया है। बाइक सवार दो युवक ओवरटेक करते समय सामने से आ रही ट्रेलर से जा भिड़े। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों  युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार जयरामनगर निवासी संजू विश्वकर्मा अपने दोस्त दिनेश विश्वकर्मा के साथ खैरा से बाइक क्रमांक सीजी 10पी 3109 में सवार होकर मस्तूरी किरारी मेला देखने जा रहे थे। दोनों शर्मा क्रेशर के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजे 2049 से जा भिड़े। जिससे उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल युवकों को राहगीरों की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी, के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives