रायगढ़। अक्सर देखा जाता है कि पुलिस अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ ही मानवीय कार्यों में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में जब मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की इलाज की गुहार लेकर परिजन चक्रधर थाना पहुंचे तो यहां भी पुलिस ने मानवता का परिचय दिया और उसकी मदद की। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर ने अस्वस्थ व बेसहारा महिला की मदद कर उसे शीघ्र उचित उपचार के लिए सेंदरी बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया ताकि वह स्वस्थ्य होकर सामान्य रूप से जीवन यापन कर सके।
दरअसल कुछ दिनों पहले थानाक्षेत्र में निवासरत मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला 30 साल को उसके मामा लेकर थाना चक्रधरनगर आया और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर से अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनकी भांजी के माता-पिता और पति का देहांत हो गया । उनकी दिमाग़ी स्थिति ठीक नहीं होने से अपने स्तर पर ईलाज कराया लेकिन वह ठीक नहीं हुई।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ईलाज में मदद की आस लेकर थाना आया हूं। इस पर थाना प्रभारी महिला की दशा देखकर उसके मामा को ईलाज में मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा महिला के उचित ईलाज के लिये आवेदन तैयार कराकर मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ0 राजेश अजगल्ले से जांच कराई। डॉक्टर ने मनोरोगी अस्पताल में ईलाज कराये जाने की मशविरा दिये जाने पर थाना प्रभारी ने महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से अनुमति मिलने पर आज चक्रधरनगर थाने की महिला स्टाफ़ के मार्फत महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में बेहतर ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के रहवासी द्वारा चक्रधरनगर पुलिस की इस पहल की सराहना की कर रही है।