Home » अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, बीएसपी कर्मी की मौत
छत्तीसगढ़

अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, बीएसपी कर्मी की मौत

भिलाई। नेवई थाना इलाके में बाइक सवार बीएसपी कर्मी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। कर्मी दिगंबर साहू बीएसपी में सीनियर स्टॉफ असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-10 निवासी दिगंबर साहू 49 वर्ष परिवार के साथ बाइक से रिसाली गए थे। देर रात वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय अचानक उनका बाइक से नियंत्रण हट गया और बाइक पोल से टकरा गई। सूचना पर पुलिस ने घायल को भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिगंबर की हालत गंभीर बनी हुई थी, इसे देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। दिगंबर साहू बीएसपी में सीनियर स्टॉफ असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था।

Search

Archives