बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के कुकदा में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार शिक्षक की मौत हो गई। 3 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डाक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। शव का पीएम कराया गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोरबा जिले के हरदीबाजार में रहने वाले नवीन अनंत शिक्षक थे। उनकी पोस्टिंग ढिंढोलभाठा में थी। वे अपने दोस्त अरविंद पैगोर, संतोष भारद्वाज और अन्य के साथ कार क्रमांक सीजी 12 बीई 0835 में सवार होकर बिलासपुर गए थे। बिलासपुर में काम निपटाने के बाद वे हरदीबाजार लौट रहे थे। कार अरविंद चला रहा था। कार सवार सीपत क्षेत्र के ग्राम कुकदा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा, साथ ही घटना की सूचना नवीन के भाई निखिल को दी गई। हादसे की सूचना पर निखिल अपने दोस्त को लेकर कुकदा पहुंचा। यहां पता चला कि घायलों को सीपत स्थित अस्पताल भेजा गया है। सीपत के अस्पताल में पता चला कि नवीन की मौत हो गई है। निखिल ने घटना की शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।