Home » पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, नगर सैनिक की मौत, आरक्षक घायल
छत्तीसगढ़

पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, नगर सैनिक की मौत, आरक्षक घायल

महासमुंद। जिले के बेमचा गांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में नगर सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक घायल हो गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक, तुमगांव की ओर से आ रही अल्टो कार क्रंमाक सीजी 10 एफए 1706 अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार में सवार दो लोगों में से नगर सैनिक 56 वर्षीय गुरुबारू मिरधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक आरक्षक घनाराम कुर्रे घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि आरक्षक घनाराम कुर्रे वर्तमान में निलंबित चल रहा है।

Search

Archives