Home » बेकाबू थार का कहर : ठेले और बाइक को मारी टक्कर… बाल-बाल बचे कई लोग
छत्तीसगढ़

बेकाबू थार का कहर : ठेले और बाइक को मारी टक्कर… बाल-बाल बचे कई लोग

कोरबा। नशे में धुत थार सवार ने सरेआम ठेले और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोगों की जान बच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रांसपोर्ट नगर के प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक थार गाड़ी ने बीते दिन ठेले-बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। टक्कर के बाद तेजी से भाग निकला।

हादसे के दौरान कई दुकान के बोर्ड और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सीएसईसबी पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह करतूत किसी रहीसजादे की है। इससे पहले भी कई बार सड़क पर रफ्तार से वाहन चलाते देखा जा चुका है। इस बार उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेला और बगल में पानी की एक टंकी को ठोकर मारी। उसके बाद वहां से फिर से रफ्तार से चलते हुए भागने के फेर में एक बाइक को ठोकर मार दी। जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गए। कई लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। वाहन से पीछा करते हुए दूर तक गए। लेकिन पकड़ में नहीं आया।

Search

Archives