Home » अनोखी शादी: दूल्हा-दुल्हन और बराती ने कहा ‘करबो मतदान’… लोगों को किया जागरूक
छत्तीसगढ़

अनोखी शादी: दूल्हा-दुल्हन और बराती ने कहा ‘करबो मतदान’… लोगों को किया जागरूक

बालोद। ऐसे तो शादी-विवाह में विभिन्न रश्मों की अदायगी की जाती है, पर बालोद में एक अनोखी शादी लोगांे देखने को मिली। इस शादी में एक नई रश्म ‘मतदाता जागरूकता’ की अदायगी की गई। दूल्हा-दुल्हन ने शादी के साथ ही लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। दूल्हा-दुल्हन सहित बरातियों ने हाथ में तख्तियां लिए ‘करबो मतदान’ कहा। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते यह अनोखी शादी बालोद जिले के डोंडी ब्लॉक के ग्राम का है।

शादी समारोह में दो लोगों के साथ उनका दोनों परिवार और उन परिवारों से जुड़े हुए आसपास के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस आयोजन में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आसपास के सैकड़ों लोग इसमें शामिल हुए थे। हर रस्म में मतदाता जागरूकता अभियान की रस्म को भी शामिल किया गया। जिसके चलते यह एक अनोखी शादी बन गई। ।

लोकसभा चुनाव के लिए ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। उन्होंने अनोखे ढंग से इस विवाह को संपन्न कराया है जो कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसे आयोजनों की वजह से ही बालोद जिले में मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शादी की रस्मों के बीच जोड़े मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान जरूर करें। इसके साथ ही अपने परिवार के लोगों से भी मतदान करवाएं।