Home » एम्स में मरीज के इलाज को लेकर हंगामा .. दिमाग की नस फटी, इलाज में हुआ विलंब
छत्तीसगढ़

एम्स में मरीज के इलाज को लेकर हंगामा .. दिमाग की नस फटी, इलाज में हुआ विलंब

रायपुर। एम्स में मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। आधा दिन बीत जाने के बाद भी मरीज को इलाज नहीं मिल पाया। यह घटना रविवार की बताई जा रही हैं। मरीज के परिजनों ने इलाज नहीं मिल पाने के कारण जमकर हंगामा किया।

राष्ट्रपति के लौटते ही एम्स में एक बार फिर मरीज के ईलाज को लेकर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई हैं। रविवार सुबह 10ः00 बजे मैरिज अमित गौतम 25 वर्ष को सिर में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन उसे एम्स लेकर आए थे, ताकि अच्छा इलाज मिल सकें। दोपहर 12ः00 बजे सीटी स्कैन से यह पता चला कि अमित के दिमाग के नस फट गई है, लेकिन शाम तक उसका इलाज शुरू नहीं हो पाया था। इसके बाद मरीज के साथ आए उसके परिजनों में जमकर बवाल मचाया। डॉक्टरों के संबंध वहां के कर्मचारियों ने कहा छुट्टी पर हैं डॉक्टर।

यहां या बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि एम्स में दो दिन पहले ही अपना दीक्षांत समारोह माना था। इसके बाद से एम्स आधे स्टाफ से कम कर रहा था। उस पर रविवार का वीकेंड भी वजह बनी। और ओपीडी आईपीडी के मरीजों के लिए समस्या रही।

बता दे कि बुधवार को भी हार्ट अटैक एक मरीज को भी एम्स के डॉक्टरो ने उसे मेकाहारा रिफर कर दिया गया था और मेकाहारा पहुंचते ही मरीज को लकवा मार दिया था। रेफरल एम्स के डॉक्टरो और स्टाप ने कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया था। मरीज के परिजनों के अनुसार दीक्षांत समारोह की तैयारी के चलते एम्स नए मरीजों का एडमिशन नहीं दे रहा था और समारोह के बाद डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने से मरीज परेशान रहे।