Home » परसाभाठा आंगनबाड़ी केंद्र से टीवी, पंखा सहित बर्तन की चोरी, सुबह टूटा मिला दरवाजे का ताला
छत्तीसगढ़

परसाभाठा आंगनबाड़ी केंद्र से टीवी, पंखा सहित बर्तन की चोरी, सुबह टूटा मिला दरवाजे का ताला

कोरबा। बालको क्षेत्र के परसाभाटा आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात चोरों ने केंद्र का ताला तोड़कर टीवी, पंखा सहित बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया है। मामले की शिकायत कार्यकर्ताओं ने पुलिस से की है।

बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग चौक के समीप परसाभाटा आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। सुबह 6 बजे कार्यकर्ता और सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। कार्यकर्ताओं ने देखा कि ताला टूटा हुआ था। चोरों ने आलमारी में रखे बर्तन, दो पंखा और एक एलईडी टीवी को पार कर दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुबह पहुंचे तो देखा कि सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। चोरी होने की जानकारी डॉयल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives