गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही में ग्रामीणों से भरी मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी ग्रामीण मरवाही के कटरा गांव के रहने वाले हैं और कासबहरा में धान रोपाई के लिए गए हुए थे। काम खत्म होने के बाद कल शाम जब सभी ग्रामीण मालवाहक वाहन में सवार होकर अपने घर कटरा जाने के लिए निकले ही थे कि पीपरडांड गांव के पास चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और वाहन पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से चार ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज जारी है।