Home » बीएसएफ जवानों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 15 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़

बीएसएफ जवानों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 15 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर

कांकेर। कांकेर और नारायणपुर के सीमावर्ती गांव कुम्हारी में बीएसएफ 162वीं वाहिनी के निजी वाहन पलटने से 15 जवान घायल हो गए हैं, जिसमें 4 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सल मोर्चे में तैनात BSF जवानों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं। दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास वाहन का स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंतिम छोर सरगीपाल, फुलपाड कैम्प में जवान तैनात थे। छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के निजी वाहन से अन्तागढ़ आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पूरे मामले को लेकर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि पूरा मामला जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का मामला है जहां पर 162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे।

दुर्घटनावश वाहन पलट गई जिसमें सवार 15 जवान चोटिल हुए हैं, वहीं 4 की हालत गंभीर है। नारायणपुर के जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है जबकि गंभीर रूप से घायल जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।

Search

Archives