Home » पूर्व बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़

पूर्व बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

नेता ने कहा ये हमारी संस्कृति, कांग्रेस विधायक ने बताया शर्मनाक

कोरिया। भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। डांस का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बार-बालाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं। कार्यक्रम ग्राम पंचायत बरदर में किया गया था। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक डांस को छत्तीसगढ़ की संस्कृति बता रहे हैं।

वीडियो में वे कह रहे हैं कि ये जो नाचा है, ये केवल नाचा नहीं है, हमारी संस्कृति है। जब बाजा बजता है तो बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सब नाचने लगते हैं। वहीं इस मामले में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व विधायक के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। कल ही शायद उनका जन्मदिन था। किस तरह से बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ है, आपके पास वीडियो नहीं होगा तो मेरे से ले लीजिएगा। महिलाओं को आरक्षण देने की बात करते हो, महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हो, इस तरह से अपने जन्मदिन पर खासकर के गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर इस तरह का अश्लील कार्यक्रम शर्मनाक है। लगातार हमारे आदिवासी भाई के, हमारे ग्रामीण, हमारे किसान, विधायक रहते हुए उनकी जमीनों को हड़पना, जमीन की चोरी करना हम लोग तो उनका नाम भी रख दिए हैं जमीन चोर बिहारी जायसवाल। विधायक ने कहा कि उसने 100 एकड़ की जमीन अपने विधायक रहते में बनाया, जिस पर वन अधिकार के तहत सबसे पहला अधिकार हमारे आदिवासियों का होता है, किसानों का होता है, ये पहला विधायक होगा जिसने वन अधिकार पट्टा जो है अपने माता और अपने पत्नी के नाम पर ले लिया। अपने माता व पत्नी को नहीं छोड़ा इस तरह का भ्रष्ट विधायक है।

Search

Archives