Home » युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद होने की आशंका
छत्तीसगढ़

युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद होने की आशंका

बिलासपुर। बिलासपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें युवतियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हलचल मच गई है। यह घटना बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

हालांकि, मारपीट की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा है कि यह विवाद प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, चार युवतियां एक्सचेंज रोड पर खड़ी थीं, जब विवाद शुरू हुआ। एक युवती ने दूसरी को पकड़ रखा था, जबकि एक अन्य युवती उसे थप्पड़ मार रही थी। इसके बाद, एक युवती ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर लातों से मारने लगी।

स्थानीय निवासियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं, जिससे आसपास के लोग भी हैरान हैं।

Search

Archives