Home » शराबखोरी व मुर्गा पार्टी करते दो शिक्षकों का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने की निलंबन की कार्यवाही
छत्तीसगढ़

शराबखोरी व मुर्गा पार्टी करते दो शिक्षकों का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने की निलंबन की कार्यवाही

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। शराबखोरी व मुर्गा पार्टी करते दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में अधिकारी ने दोनों शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मरवाही के झिरनापोड़ी गांव प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक दुलार सिंह कुशराम और पिपरिया प्राथमिक शाला सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे दोनों ने पार्टी मनाई। दोनों शिक्षकों ने झिरनापोड़ी प्राइमरी स्कूल परिसर में बने रसोई कक्ष में मांस और मदिरा का सेवन किया था। उनकी इस हरकत को ग्रामीणों ने भी देखा था। साथ ही वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा अधिकारियों को वीडियो दिखाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले में शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा ने झिरनापोड़ी गांव प्राथमिक शाला में पदस्थ दुलार सिंह कुशराम और सरजू सिंह धुर्वे को तत्काल निलंबित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन दोनों शिक्षक स्कूल में शराबखोरी व मुर्गा पार्टी किया करते थे। कई बार नशे की हालत में स्कूल पहुंच जाते थे। इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की गई। 21 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर जांच कर इन दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

Search

Archives