Home » लेडिज टायलेट में मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग, पुलिस ने सफाई वाले को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

लेडिज टायलेट में मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग, पुलिस ने सफाई वाले को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव मेडिकल कालेज के बाथरूम में मोबाइल छिपाकर महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाने के आरोपित सफाई कर्मी ताम्रध्वज मंडावी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के मोबाइल से वीडियो डिलीट कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने आर्थो वार्ड के बाथरूम में मोबाइल छिपाकर रखा था। वह लंबे समय से छात्राओं के वीडियो बनाता था।

आरोपित ग्राम सुखरी का निवासी है। गुरुवार को आरोपित बाथरूम की सफाई करने आया। जहां उसने मोबाइल के कैमरे को चालू कर एक कोने में रख दिया और बाहर निकल गया। कुछ देर बाद कुछ छात्राएं बाथरूम में आईं तो उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निजी कंपनी सुरक्षा गार्ड व सफाई का काम संभाल रही है। कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन हुआ है या नहीं इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इधर, वार्डों के महिला बाथरूम में पुरुष सफाई कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। अब हर वार्ड की महिला बाथरूम का साफ-सफाई महिला सफाईकर्मी ही करेंगे।

नवरत्न कश्यप, थाना प्रभारी, लालबाग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों ने लिखित शिकायत की थी इसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित ने वीडियो को डिलिट कर दिया है। वीडियो को वायरल किया है या नहीं यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Search

Archives