Home » बोर कनेक्शन के लिए खींचे गए तार की चपेट में आया ग्रामीण, मौके पर हुई मौत
छत्तीसगढ़

बोर कनेक्शन के लिए खींचे गए तार की चपेट में आया ग्रामीण, मौके पर हुई मौत

रतनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम भरवीडीह में करंट की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरवीडीह निवासी प्रहलाद कमलसेन पिता श्रीराम कमलसेन 4 शनिवार को किसी काम से बिलासपुर गया हुआ था। वह काम निपटाकर शाम के समय वापस बस से बिलासपुर के ग्राम सिंघरी पहुंचा। यहां से पैदल पगडंडी के रास्ते अपने ग्राम भरवीडीह जा रहा था। गांव से पहले खेत में बोर कनेक्शन के लिए तार खींचा गया था। तार पगडंडी के रास्ते में टूटकर लटक रहा था। प्रहलाद विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था। इसी बीच मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा राशि दिलाने के साथ बोर संचालित करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। पुलिस ने समझाईश देकर किसी तरह ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया।

Search

Archives