Home » सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले ग्रामीण को पहुंचाया अस्पताल
छत्तीसगढ़

सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले ग्रामीण को पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत कोरबी कटघोरा मार्ग में चोटिया पुराना मातिन दाई मंदिर के पास बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो गया।

कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली थी कि बाइक सवार पाड़ीखुर्द ग्राम के अंतर्गत मातिन दाई मंदिर के पास सड़क पर गिरकर घायल हो गया है। घायल को डॉयल 112 की टीम के सहयोग से पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। घायल का नाम संजय कुमार पिता रामप्रसाद चौहान 35 वर्ष निवासी ग्राम झरना चौकी मोरगा बताया जा रहा है। वह कोरिया जिला के ग्राम अमका जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में संभवतः किसी हादसे का शिकार हो गया। सड़क किनारे ग्रामीण पड़ा मिला तो कुछ दूरी पर बाइक गिरी हुई मिली।

Search

Archives