Home » दंतैल हाथी की धमक से ग्रामीणों में दहशत, खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान
छत्तीसगढ़

दंतैल हाथी की धमक से ग्रामीणों में दहशत, खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। एक बार फिर झुंड से अलग हुए दंतैल हाथी ने सीमावर्ती इलाके में उत्पात मचाया है। दंतैल मरवाही वन मंडल के सिवनी गांव के पोड़ी बीट में पहुंच गया है। हाथी की धमक से क्षेत्रवासियों में खौफ है। भय के साए में रात गुजारने को ग्रामीण मजबूर हैं। जंगली हाथी कभी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा में दाखिल हो जाते हैं तो कभी छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पहुंच जाते हैं।

देर रात एक बार फिर तीन हाथियों का दल जो काफी दिनों से सीमावर्ती इलाके में विचरण कर रहा था। उसमें से बिछड़ कर एक दंतैल हाथी छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल के ग्राम सिवनी के पोड़ी बीट में पहुंच गया। दंतैल ने खेतों में खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया हैं। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भय के साए में ग्रामीण रात गुजारने को मजबूर हैं। वन विभाग के कर्मचारी लगातार हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं।