जांजगीर। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनकी शिकायत थी कि एक युवक बीते आठ दिनों से लापता है। इसके चलते उनके परिवार वालों का जीना हराम हो चुका है। वे पुलिस के पास लगातार फरियाद लेकर जा रहे हैं, लेकिन नवागढ़ पुलिस भी बेबस है, वहीं पुलिस का कहना है कि गुमशुदा युवक के पास मोबाइल नहीं है। यदि मोबाइल होता तो ट्रेस कर उसकी पता तलाश कर लेते, लेकिन इस मामले में पुलिस भी बेबस है। क्योंकि उनके पास जांच के लिए किसी तरह का आधार नहीं है। फिलहाल एसपी के नामौजूदगी में एएसपी उमेश कश्यप ने कमान सम्हाला और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम गंभीरता से इस मामले की जांच कर उसका पता तलाश करेंगे।
दरअसल, सेमरा निवासी अमृता बाई का पति प्रकाश बंजारे 10 नवंबर 2024 को ईंट खरीदने के लिए मिस्त्री अंत राम बर्मन के साथ घर से निकला था। दो दिन तक उसके घर नहीं लौटने पर मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। नवागढ़ पुलिस ने गुम इंशान का ईश्तहार जारी कर मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक गुम इंशान का पता नहीं चल पा रहा है। इससे परेशान होकर ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर एसपी आफिस पहुंचे। पीड़ितों ने बताया कि हो सकता है उसके पति के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो क्योंकि आठ दिनों तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। एएसपी उमेश कश्यप ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि हम किसी तरह उन्हें ढूंढ निकालेंगे।