Home » कुएं में डूबने से मासूम की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
छत्तीसगढ़

कुएं में डूबने से मासूम की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

सूरजपुर । तिलसिवा गांव में 5 वर्षीय बच्ची की मौत कुएं में डूबने से हो गई है। जानकारी के बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कल देर शाम अपने घर के नजदीक खेलते समय बच्ची कुएं में गिर गई थी। परिजनों के खोजबीन के बाद मामले की जानकारी हुई, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।