Home » मौसम: प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ रायपुर

मौसम: प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश तो कई जिलों में रूक-रूककर बादल बरस रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के दक्षिण और पश्चिमी भाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर, राजनांदगांव, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों से लगे दूसरे अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

0 यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रायपुर में बुधवार 50 फीसदी बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सरगुजा जिले के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जशपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं। बलरामपुर में अब तक औसत सामान्य से कम बारिश हुई है। आज मौसम विभाग ने यहां बारिश की संभावना जताई है।

राजनांदगांव में मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कबीरधाम में मौसम परिवर्तन की संभावना है जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कांकेर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीजापुर जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश अब तक रिकार्ड की गई है वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।