कोरबा। जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक ने डंडे से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बालको थाना क्षेत्र के गढकटरा बाघमारा गांव में भतीजे ने डंडा से हमला कर अपने चाचा समेत तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घायल शनि सिंह (19) ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था। जानकारी मिलने पर भतीजे कार्तिक सिंह से पूछताछ करने गया था। इसी दौरान उसने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए माता-पिता पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया। शनि ने बताया कि कुछ दिन पहले घर से मोबाइल चोरी हो गया था। घर पर काफी खोजबीन करता रहा, लेकिन मोबाइल का पता नहीं चल सका। बाद में उसे पता चला कि कार्तिक ने उसका मोबाइल चुरा लिया है। उसका सिम बदलकर चला रहा है, इसकी जानकारी गांव में ही रहने वाले दोस्तों ने दी। जब उससे पूछताछ की तो उसने डंडे से हमला कर दिया। नीचे गिरने के बाद कार्तिक उस पर डंडे से हमला करता रहा। बीच-बचाव करने के लिए परिजन पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी। डंडे के हमले से तीन लोग घायल हो गए।
मारपीट में शनि, उसकी बड़ी मां फूलबाई (70) बड़े पापा बीर सिंह (75) को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी का अस्पताल में उपचार जारी है। मारपीट करने वाला परिवार गांव से ऊपर ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ पर रहता है। इस मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक हिमाचल सिंह और चालक संदीप रात्रि ने उन्हें ढाई किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर चढ़कर कंधे के सहारे घायलों को नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया।