Home » शराब खत्म हुआ तो साथी ने कहा और शराब लाओ, नहीं लाने पर बोतल से कर दिया हमला
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

शराब खत्म हुआ तो साथी ने कहा और शराब लाओ, नहीं लाने पर बोतल से कर दिया हमला

बिलासपुर। सेल्समैन को अपने ही एक साथी के साथ शराब पीना महंगा पड़ गया। जब साथी ने और शराब मंगाने के लिए कहा तो सेल्समैन के इनकार कर देने से साथी ने शराब की बोतल से उस पर हमला कर दिया। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार यदुनंदन नगर तिफरा निवासी सूर्यप्रकाश कश्यप पिता उमेश कश्यप 23 वर्ष सेक्टर डी शराब भट्ठी में सेल्समैन है। रविवार की रात करीब 1 बजे अपने साथी मोनू त्रिपाठी के साथ शराब पी रहा था। शराब खत्म होने पर मोनू ने एक बोतल शराब और लाने के लिए कहा। इस पर सेल्समैन ने दुकान बंद होने की बात कही। इतना सुनते ही मोनू क्रोधित हो गया और शराब की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिया। शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।