Home » प्रेमी ने प्रेमिका से गिफ्ट में मांगा बाइक, देने से इनकार किया तो आशिक ने सिर पर हथौड़े से कर दिया जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़

प्रेमी ने प्रेमिका से गिफ्ट में मांगा बाइक, देने से इनकार किया तो आशिक ने सिर पर हथौड़े से कर दिया जानलेवा हमला

कबीरधाम। ब्वायफ्रेंड ने 30 मई की रात गर्लफ्रेंड को काॅल कर बुलाया। प्रेमिका जब उससे मिलने पहुंची तो प्रेमी ने उससे बतौर गिफ्ट बाइक मांगा। बाइक देने से इनकार करने पर प्रेमी को गुस्सा आ गया और प्रेमिका पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद गंभीर हालत में युवती को अस्पताल दाखिल कराया जहां उसका ईलाज जारी है। मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक युवती जनपद कार्यालय में काम करती है। उसका प्रेम संबंध सहसपुर लोहारा के ग्राम खड़ौदा निवासी किशन मंडावी से था। 30 मई की रात किशन ने युवती को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। युवती जब उनसे मिलने पहुंची तो किशन ने बतौर गिफ्ट बाइक मांगा। साथ ही जनपद कार्यालय के कुछ जरूरी कागजात देने की मांग करने लगा। इस पर युवती ने साफ इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि किशन ने प्रेमिका के सिर व कनपटी पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल दाखिल कराया गया जहां उसका ईलाज जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की पता-तलाश शुरू की। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।

Search

Archives