Home » पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क ले जाते समय 12 चीतल ट्रक से कूदकर भागे
छत्तीसगढ़

पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क ले जाते समय 12 चीतल ट्रक से कूदकर भागे

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क ले जाते समय ट्रक का दरवाजा खुलने से 12 चीतल कूदकर भाग गए। इस घटना के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया। मामले में लापरवाही बरतने की वजह से एक वनकर्मी सुखराम उईके को सस्पेंड कर दिया गया है।

पेंच टाइगर रिजर्व के प्रबंधक रजनीश सिंह ने बताया कि यहां से कुछ नर और मादा चीतलों को श्योपुर के कूनो टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जा रहा था। कूनों में रह रहे चीतों के भोजन के लिए यहां से चीतल भेजे जा रहे थे। उन्हें रेस्क्यू वाहन के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था। ट्रक ड्राइवर का कहना है कि रास्ते में ट्रक का दरवाजा अचानक खुल जाने से 12 चीतल भाग गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है।