Home » मां मड़वारानी मंदिर की खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय पीछे लुढ़कने लगा ऑटो, गड्ढे में गिरा
छत्तीसगढ़

मां मड़वारानी मंदिर की खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय पीछे लुढ़कने लगा ऑटो, गड्ढे में गिरा

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग स्थित मां मड़वारानी मंदिर में माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर खड़ी चढ़ाई चढ़ रहे थे। इसी दौरान ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और पीछे की ओर लुढ़कते हुए गड्ढे में जा गिरा। घटना में ऑटो चालक सुरक्षित बच निकला, लेकिन सवार कुछ बच्चों सहित आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले से एक परिवार मां मड़वारानी का दर्शन करने पहुंचा था। ऑटो रिक्शा पहाड़ी की खड़ी चढ़ाई चढ़ रहा था। इसी बीच ऑटो पीछे की ओर लुढ़कने लगा और किनारे गड्ढे में जा गिरा। ऑटो में बच्चे सहित महिलाएं भी सवार थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।