रायपुर। मुजगहन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी से दंपत्ति ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। पति-पत्नी ने खुदकुशी किस वजह से की है इसका कारण अभी अस्पष्ट है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार सिवनी गांव में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव घर के अलग-अलग जगहों में लटका हुआ मिला। पुलिस दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पत्नी मीनाक्षी ने घर के किचन में और पति नंदू नवरंग ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
