कोरबा। कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत ग्राम तुमान में गुरूवार की शाम सूअर के हमले से ग्रामीण घायल हो गया। ग्रामीण को जख्मी हालत में स्वास्थ्य केंद्र तुमान ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कटघोरा रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तुमान निवासी मंगलराम केंवट बाजार व अन्य क्षेत्रों में मुर्रा चना बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह हमेशा की तरह मुर्रा चना बेचने के लिए छेवधरा बहरीझरिया गया हुआ था। दोपहर बाद वह घर लौट रहा था। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से अचानक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। अन्य ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख जंगली सूअर झाड़ियों के बीच ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल मंगल राम को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमान ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद कटघोरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मंगल राम केंवट को वन विभाग के अध्यक्ष एवं वन विभाग के स्टाफ द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई है।