आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद मृतका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थीं घटना की जानकारी जैसे ही आरंग पुलिस को मिली, मुक्तिधाम पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार, मृतिका यशोदा साहू की मौत 6 जनवरी को दोपहर में हो चुकी थी। घरवालों ने यशोदा के मायके वालो को चक्कर खाकर गिरने से मौत की जानकारी दी तो वही गांव वालों को मौत की वजह बाथरूम से फिसलकर गिरने से बताया। 7 जनवरी को मृतिका के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई, अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान मृतिका के गले में फंदे के निशान दिखने से मौत की वजह कुछ और होने की आशंका जताते हुए किसी ने इसकी सूचना आरंग पुलिस को दे दी। आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्राम गौरभाट के मुक्तिधाम से मृतिका यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाया गया और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। 08 जनवरी को परिवार वालों ने विधि विधान के साथ मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है।
वहीं मामले में आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि 07 जनवरी को आरंग पुलिस को ग्राम गौरभाट निवासी 35 वर्षीय यशोदा साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आरंग पुलिस द्वारा गौरभाट मुक्तिधाम से मृतिका के अंतिम संस्कार को रोककर शव को कब्जे में लिया गया।
मृतिका के गले पर फंदे के निशान मिले है जो संदेहास्पद है। परिजनों से पूछताछ करने पर मृतिका द्वारा साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है, लेकिन घर वालों के द्वारा मौत की अलग अलग वजह बताने से यशोदा की मौत का कारण सामान्य नहीं लग रहा है। यशोदा के मायके पक्ष ने भी मृतका को उसके ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।