कोरबा। एक महिला ने आत्महत्या करने की नीयत से इमलीडुग्गू से गुजरी नहर में छलांग लगा दी। महिला को छलांग लगाते देख युवक ने उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया और किसी तरह महिला की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार महिला की जान बचाने वाला युवक वार्ड पार्षद सुफल दास महंत का भाई कुशलदास है। महिला से जब आत्मघाती कदम उठाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया की वह अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं। वह अपने घर वालों को तकलीफ़ नही देना चाहती। महिला ने बताया कि नस की बीमारी में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। बीमारी का इलाज कराते हुए घर की माली हालत खराब हो चुकी है। बीमारी की वजह से घर के सदस्य परेशान रहते हैं। इसलिए मैने जान देना उचित समझा।
मौके पर पहुंचे वॉर्ड पार्षद सुफलदास महंत ने महिला को समझाते हुए कहा कि आत्महत्या बुजदिली का काम है। लाखों लोग अनेकों प्रकार की बीमारी की जद में हैं। फिर भी जैसे तैसे जिंदगी जी रहे हैं। आज के बाद ऐसा कोई कदम मत उठाना। महिला को सकुशल घर छोड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।