Home » सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स पहुंची चारामा, प्रवेश द्वार में हुआ भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स पहुंची चारामा, प्रवेश द्वार में हुआ भव्य स्वागत

 कांकेर। सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से जगदलपुर के लिए निकली महिला बाइकर्स गुरूवार को बस्तर संभाग के प्रवेश द्वार चारामा पहुंची। यहां महिला बाइकर्स का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात दल कांकेर पहुंची, जहां उनका जोर शोर से रामजी की सेना सहित अनेक गणमान्य लोगों ने जयहिंद की उद्घोष के साथ पुष्प वर्षा और गुलाब के पुष्प भेंटकर स्वागत किया, जिसके बाद यात्रा आगे कोंडागांव के लिए रवाना हुई। 50 बुलेट में 75 बाइकर्स शामिल हैं। जोकि 1848 किमी की राइडिंग कर  जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगी। बता दें यात्रा कल रायपुर पहुंचकर आरंग के सीआरपीएफ कैंप पहुंंची थी। यहां स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे शामिल होने के बाद सुबह 9 बजे रायपुर से कोंडागांव जाते समय कांकेर से इनका काफिला गुजरा।सीआरपीएफ के महिला बाइकर्स का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। आसपास की महिलाएं भी उत्साहित होकर इनके स्वागत में शामिल हो रही है । यात्रा में महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया जा रहा है। बस्तर के करनपुर में आयोजित सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम बस्तर सीआरपीएफ मुख्यालय करनपुर में इनकी यात्रा समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में 25 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होगें। जिसके लिए गृहमंत्री दिल्ली से 24 मार्च की शाम जगदलपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। सीआरपीएफ महिलाओं के इस दल में महिला बाइकर्स कमांडो को लीड कर रही तारा देवी डिप्टी कमांडेंट, सीमा नाग असिस्टेंट कमांडेंट मौजूद रही। करनपुर जगदलपुर में होने वाले परेड में शामिल होकर यह दल वहां शक्ति और महिला सशक्तिकरण का प्रस्तुतिकरण करेंगी।