Home » केबल बिछाते समय करंट की चपेट में आकर कर्मचारी की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

केबल बिछाते समय करंट की चपेट में आकर कर्मचारी की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

तखतपुर। केबल बिछाने का कार्य कर रहे युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली की ग्रेंड विजन कंपनी द्वारा नगर में टीवी केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कंपनी के कर्मचारी रोज की तरह काम करने के लिए पहुंचे थे। मनियारी नदी पुल के समीप स्वागत द्वार के पास केबल लगाने का काम रविवार की दोपहर चल रहा था। दोपहर लगभग 1.30 बजे कंपनी का कर्मचारी सौरभ यादव पिता दिलहरण यादव 28 वर्ष केबल लगाने का काम कर रहा था। इसी बीच उपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। कर्मचारी संपर्क में आते ही झुलसने लगा। वह गेट के उपर लटक गया। विद्युत विभाग के कर्मचारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। टेंट हाउस के कर्मचारियों की मदद से युवक को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्रार्थी अमर प्रकाश सिंह क रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Search

Archives