Home » मोबाइल के मोह से बच्चों को दूर करने के संबंध में की गई कार्यशाला
छत्तीसगढ़ रायपुर

मोबाइल के मोह से बच्चों को दूर करने के संबंध में की गई कार्यशाला

बेमेतरा.जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शाखा बेमेतरा के द्वारा 8 सितंबर 2023 को ग्राम-तिलईकुड़ा, ग्राम पंचायत-फरी, विकासखण्ड बेमेतरा, जिला-बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तिलईकुड़ा के स्कूली बच्चों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 की सेवाओं के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर डालिमा सोनी एवं केस वर्कर हीना साहू के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, 0-18 वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में 24×7 फोन कर सेवा लिया जा सकता है।

इस जागरूता के कार्यशाला में शाला के प्रधानपाठक श्री यसपत कुमार वर्मा, श्री संतोष साहू (प्राथमिक शाला) शिक्षक श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती उषा श्रीवास एवं शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के आदेशानुसार मोबाईल के मोह से बच्चों को दूर करनें के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें मुख्यतः परिजनों की भूमिका, मोबाईल के मानसिक व शारीरिक दूषप्रभावों तथा बच्चों को शारीरिक क्रिया-कलापों के जरिये खेलों से जोड़नें तथा इन-डोर आउट-डोर गेम्स, चित्रकला, संगीत, नृत्य इत्यादि के माध्यम से मोबाईल से दूर रखा जा सकता है। इस संबंध में जानकारी दी गई।