Home » योगेश अग्रवाल ने दिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा
छत्तीसगढ़

योगेश अग्रवाल ने दिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पूरी कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा भी की है। उन्होंने विधिवत इसकी सूचना एसोसिएशन को दी है। बता दें कि योगेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं।

योगेश अग्रवाल लंबे समय से अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। राइस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव 3 सालों के लिए होता है। पिछली बार यह चुनाव अक्टूबर 2023 में हुआ था। अभी उनका कार्यकाल समाप्त होने में करीब 20 महीने का समय बचा था।

Search

Archives