Home » कूलर चालू करते ही करंट की चपेट में आया युवक, मौत
छत्तीसगढ़

कूलर चालू करते ही करंट की चपेट में आया युवक, मौत

बालोद. इन दिनों गर्मी बढ़ी हुई है, गर्मी से राहत पाने के लिए एक युवक अपने घर के कूलर में पानी भरने के बाद जैसे ही कूलर चालू करने लगा तभी अचानक कूलर में करंट आने से युवक उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

बालोद में ऐसे ही एक घटना में कूलर ने शख्स की जान ले ली. 33 साल के मनीराम गोड़ ने गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर में पानी भरने के बाद जैसे की कूलर चालू किये इसी दौरान कूलर के सभी हिस्सों में करंट आ गया. मनीराम ने जैसे ही कूलर को छुआ उसे करंट लग गया और झटके से नीचे गिर गया. परिजनों को इस बात की जानकारी होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ज्ञात हो कि गर्मी के दिनों में लोग गर्मी से बचने के लिए अक्सर कूलर पंखे या एसी का उपयोग करते हैं. लेकिन कभी-कभी अचानक इन इलेक्ट्रिक चीजों  में करंट आ जाती है, जिससे इस तरह की घटना होना लाजिमी है. इससे बचने के लिए इलेक्ट्रिशियन से हमेशा कूलर, पंखों की सही मेंन्टनेंस कराना चाहिए.

Search

Archives