भिलाई। युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गोंदिया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि युवक की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। शादी नहीं करने पर युवक के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने की धमकी भी दे रही थी। इससे परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। मरने से पहले युवक ने अपने एक दोस्त के मोबाइल पर वाइस नोट भी भेजा है। इसमें उसने अपनी प्रेमिका और उसके तीन दोस्तों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
मामला भिलाई के आम्रपाली थाना इलाके का है। मृतक के मामा जगन्नाथ दलाई ने बताया कि उनका भांजा जगबंधू साहू उर्फ जग्गू (28 साल) एक लड़की से प्यार करता था। वो उसके साथ शादी करना चाहता था। दोनों चार साल से लिव इन में थे। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी। इसके बाद लड़की जग्गू और अपने होने वाले पति दोनों से संपर्क में थी। जब ये बात जग्गू को पता चली तो उसने लड़की से संबंध तोड़ दिया। इसके बाद लड़की उससे शादी करने की जिद में अड़ गई। लड़की जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वो उसकी जिंदगी खराब कर देगी। लड़की ने जग्गू के घर पर भी जाकर हंगामा किया था।
जग्गू ने पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी, उसे रिटन एग्जाम में बैठना था। लड़की ने उसे धमकी दी थी कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो पुलिस में शिकायत करेगी, जिससे उसकी नौकरी कभी नहीं लग पाएगी। धमकी मिलने के बाद जग्गू काफी दबाव में आ गया था। उसकी प्रेमिका अपनी चार दोस्तों के साथ 22 नवंबर को सेक्टर एक बारात में आई थी। वहां जग्गू को भी बुलाया गया। इस दौरान उनकी जग्गू से कुछ बात हुई। जग्गू ने अपने दोस्त को अपना मोबाइल दिया और बोला थोड़ी देर में आ रहा है। उसके बाद जग्गू नहीं लौटा। जग्गू की मां हीरामणि साहू का कहना है कि उन लोगों ने जग्गू की गुमशुदगी की शिकायत भी भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। इसी दौरान 23 नवंबर को गोंदिया जीआरपी का फोन आया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस के टायलेट में एक युवक की लाश मिली है। उसकी जेब में एक लड़की का नंबर मिला है। उसने बताया कि वो जग्गू की बॉडी है, जो भिलाई का रहने वाला है।
जग्गू की छोटी बहन ज्योति ने बताया कि जग्गू ने मरने से पहले एक वाइस मैसेज अपने दोस्त सन्नी के नंबर में छोड़ा था। उसमें उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्तों ने ऐसा प्लान बनाया कि उसे खुदकुशी करनी पड़ रही है। उसने आगे कहा कि, मैं उसे जान से ज्यादा प्यार करता हूं और शादी भी करना चाहता था, लेकिन उसने घर में आकर हंगामा किया। मैं घर में बता नहीं सकता कि क्या हुआ है, लेकिन इन लोगों को किए की सजा जरूर दिलाना। वहीं परिजनों का कहना है कि जग्गू की हत्या की गई है।
पुलिस इस मामले में मृतक के परिवार वालों का बयान दर्ज कर आरोपों की जांच में जुट गई है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। लड़की के ब्लैकमेल करने का कारण अभी नहीं पता चला है। यदि ऐसा कुछ होता है तो लड़की के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।