Home » आत्महत्या करने पटरी पर लेट गया युवक, ट्रेन आने से पहले पहुंच गई पुलिस
छत्तीसगढ़

आत्महत्या करने पटरी पर लेट गया युवक, ट्रेन आने से पहले पहुंच गई पुलिस

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में रहने वाला युवक पारिवारिक कारणों से परेशान होकर ट्रेन की पटरी पर लेट गया, पास में ही मौजूद ग्रामीण ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। जवानों ने युवक को पटरी से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद युवक को समझाइश देकर स्वजन के हवाले किया गया। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि चकरभाठा रेलवे फाटक के पास एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है।

सूचना पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से आरक्षक त्रिलोक सिंह उसे किनारे लेकर आए। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में रहने वाले हिमेश्वर राव (32) रोजी-मजदूरी करते हैं। उसके घर में केवल बूढ़ी दादी रहती हैं। शादी नहीं हुई है। घरेलू समस्या के कारण वह आत्महत्या के इरादे से ट्रेक पर आया था। जवानों ने उसे समझाइश दी। इसके बाद उसे घर पहुंचाया गया। पुलिस ने उसकी दादी को भी पूरी घटना से अवगत कराया है। इसके साथ ही गांव के लोगों को भी जानकारी दी है।