Home » बिना बताए घर से निकला युवक घायल अवस्था में मिला, इलाज के दौरान हुई मौत
छत्तीसगढ़

बिना बताए घर से निकला युवक घायल अवस्था में मिला, इलाज के दौरान हुई मौत

जगदलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरपदर में अपने दादा के घर आया युवक अचानक देर रात नदारद हो गया। जहां सुबह परिजनों को सूचना मिली कि युवक घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती है। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने कोतवाली थाना में जांच के लिए मामला दर्ज कराया है। मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़ने के साथ ही हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक नीलेश ठाकुर के चाचा ललित ठाकुर ने बताया कि भतीजा निलेश ठाकुर 22 वर्ष अपने गांव कुमली से अपने दादा सानुर ठाकुर के घर सात जनवरी को बोरपदर आया हुआ था।

रात को खाना खाने के बाद सोने के दौरान एक अज्ञात नंबर से फोन आने पर बिना किसी को बताए घर से चला गया, सुबह परिजनों ने खोजबीन किया, लेकिन निलेश कहीं नहीं दिखा। आठ जनवरी की शाम को परिजनों को सूचना मिली कि मेकाज में एक घायल युवक को मेकाज में भर्ती किया गया है, जो पूरी तरह से निलेश के जैसे दिखाई दे रहा है, परिजन मेकाज पहुँचे जहाँ घायल की हालत खराब होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया,  नौ जनवरी की सुबह रायपुर पहुँचने से पहले ही युवक की मौत हो गई।

चाचा ललित ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था, पिता खेती किसानी का काम करते थे जबकि निलेश कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ ही वाहन चलाने का काम भी करता था।  वहीं मामले में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार का कहना है कि परिजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाया गया है। जांच जारी है।