Home » शादी नहीं करने पर प्राईवेट फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी, युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

शादी नहीं करने पर प्राईवेट फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी, युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। शादी नहीं करने पर युवती की प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने कोरिया से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने 5 मई 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवक द्वारा उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है। शादी के लिए जबरदस्ती कर रहा है, नहीं करने पर प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बैकुंठपुर निवासी नियाज खान से उसकी 3-4 साल से पहले जान-पहचान हुई थी। दोनों मोबाइल से बातचीत भी किया करते थे। इस दौरान युवक ने लड़की की कई प्राइवेट फोटो, स्क्रीनशॉट अपने पास रखा है। शादी के लिए दबाव बना रहा है और शादी नहीं करने पर प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी जो काफी समय से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी नियाज खान को कोरिया से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives