भिलाई। सोमवार को देर रात भिलाई की भट्ठी थाना पुलिस ने दुष्कर्म मामले में सेक्टर-2 निवासी दानेश्वर डडसेना 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दानेश्वर इंश्योरेंस एजेंट है, वहीं भिलाई की रहने वाली युवती भी बीमा कंपनी में काम करती है। दो साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। दानेश्वर शादी का वादा करते हुए युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। इसी बीच वह पुणे चला गया। वहां से लौटने के बाद 30 जनवरी 2023 को युवती से मिला और फिर से उसका शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की अपनी मां के साथ भट्ठी थाने गई और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
0 आरोपी ने कहा जेल मंजूर पर शादी नहीं
पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि युवती का किसी और युवक से संबंध है, इस कारण दानेश्वर युवती से शादी नहीं करना चाहता है। दानेश्वर के चाचा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को कैंसर है। घर में एक छोटा भाई और मां-बाप है। घर की जवाबदारी दानेश्वर पर है। परिजनों ने उन्हें समझाया कि वह युवती से प्यार करता है, रिलेशन भी बनाया है तो शादी कर ले, लेकिन उसका कहना है कि उसे जेल जाना मंजूर है, लेकिन उस लड़की से शादी नहीं करूंगा। उसने उसके साथ बेवफाई की है। दानेश्वर का कहना है कि उस युवती का किसी और युवक के साथ अफेयर है, ये बात उसने उससे छिपाई और उससे संबंध रखते हुए उससे शादी करना चाहती है, इसलिए वह ऐसी युवती से शादी नहीं कर सकता।