जांजगीर-चाम्पा। अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस को 23 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खैरताल निवासी कैलाश कश्यप द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मोटर सायकल बजाज में खैरताल तरफ जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से 30 पाव देशी प्लेन शराब, 10 पाव गोवा अंग्रेजी शराब बरामद किया । आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।