Home » नवरात्रि में उपजे विवाद की रंजिश पर ईट से किया जानलेवा हमला, युवक को भेजा गया अस्पताल
छत्तीसगढ़

नवरात्रि में उपजे विवाद की रंजिश पर ईट से किया जानलेवा हमला, युवक को भेजा गया अस्पताल

रतनपुर। नवरात्रि के दौरान उपजे विवाद की रंजिश पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखराम का है। यहां रहने वाले अश्वनी केंवट और महेश केंवट के बीच नवरात्रि में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इसे लेकर महेश के सिर पर अश्वनी के लिए खून सवार था।

इसी बीच सोमवार की रात करीब 11 बजे गांव के कैलाश के मोबाईल दुकान के ठीक बाहर अश्वनी केंवट बैठा हुआ था। उसे देख महेश केंवट तिलमिला उठा। उसने पास रखे ईट से अश्वनी पर हमला कर दिया। आवाज सुनकर कुछ समय में अश्वनी के पिता और कुछ लोग मौके पर पहुंचे। युवक को तत्काल रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हमले से युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। अश्वनी के पिता गर्जन केंवट ने मामले की शिकायत रतनपुर थाना में दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज लिया गया है।

Search

Archives