सक्ति। पर्यटन स्थल दमऊधारा स्थित जलप्रपात में विगत शुक्रवार को एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ नहाते समय फिसलकर गिर गया था। गंभीर चोट आने से वह गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला। घटना नगरदा थाना क्षेत्र का है। शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना अंतर्गत ग्राम पचेरी निवासी चंद्र सागर नायक 18 साल गांव के ही अपने दोस्त गुलशन खूंटे के साथ पर्यटन स्थल दमऊधारा गया हुआ था। जलप्रपात में दोनों उपर जाकर नहा रहे थे। इसी दौरान चंद्रसागर का पैर फिसल गया और वह पत्थरों से टकराते हुए नीचे गिर गया। गहरी चोट के कारण वह तैर नहीं पाया और डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने काफी देर तक तलाश के बाद शव को बाहर निकाला। पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नगरदा थाना प्रभारी सीपी कंवर ने बताया कि दमऊधारा में युवक की डूबने की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।