Home » मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत
छत्तीसगढ़

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा चांपा रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय चंदन जांजगीर चांपा जिले का निवासी है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कोरबा प्रभारी चंद्रा ने बताया कि युवक मालगाड़ी की चपेट में आया है। ट्रैक पर युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। जानकारी मिली है कि वह अभिषेक के फर्म में सुपरवाईजर का काम करता था। मामला आत्महत्या का भी हो सकता है। प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives