भैयाथान। बीते सोमवार को आंधी, बारिश से भैयाथान-सूरजपुर मार्ग पर गिरे आम के पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कई राहगीर बाल- बाल बच गए। फिलहाल दुर्घटना के बाद सडक़ से पेड़ को हटा दिया गया है।
बीते सोमवार को आंधी व बारिश से भैयाथान- सूरजपुर मार्ग पर हर्रापारा सब्जी मंडी के पास आम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया था, जिससे सब्जी विक्रेता दबने से बाल बाल बच गए। आवागमन भी बाधित हो गया था। हालांकि आधे पेड़ के हिस्से को सड़क़ से हटाकर आवागमन बहाल कर दिया गया था, लेकिन आधा पेड़ सड़क पर ही बीते तीन दिन से पड़ा रहा। बीती रातघोसा निवासी प्रशांत गुप्ता इसी मार्ग से गुजर रहा था। रात होने के कारण सड़क़ पर गिरे पेड़ से टकराकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की गस्त टीम मौके पर पहुंची। तत्काल युवक को सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।