जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सालेमेटा में रहने वाला युवक अपने घर से पैदल सामान लेने निकला, लेकिन एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेकाज में भर्ती किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सालेमेटा निवासी कमलेश यादव 26 वर्ष 5 फरवरी की शाम 7 बजे पैदल घर से कुछ दूर स्थित किराना दुकान में सामान लेने के लिए जा रहा था, कि अचानक से पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी। इलाज के दौरान मौत हो गई।