Home » चुइया नाले में डूबा युवक 36 घंटे से लापता, परिजनों ने सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़

चुइया नाले में डूबा युवक 36 घंटे से लापता, परिजनों ने सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार

कोरबा। छत्तीसगढ़ :करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चुइया नदी में नहाने गया एक युवक 36 घण्टे से लापता है। लापता युवक की पहचान नदी के किनारे रखे चप्पल और कपड़े से मदनपुर निवासी राज कुमार चौहान पिता मिन्ता राम के रूप में की गई है। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची और रेस्क्यू टीम के साथ खोजबीन की लेकिन असफ़लता हाथ लगी।

मिली जानकारी के अनुसार लापता युवक राजकुमार के 19 अगस्त सोमवार सुबह लगभग 8 बजे गांव के बह रही चुइया नाले में नहाने गया था। पास में ही रामेश्वरम बांध है। जानकारी मिली है कि लोगों ने उसे नाला में नहाते एवं पानी में डूबते देखा हैं। जानकारी उनके परिजनों को दी गई। रेस्क्यू टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Search

Archives