Home » हाथियों को देख बाईक सवार युवकों ने खोया नियंत्रण, सड़क पर गिरकर हुए घायल
छत्तीसगढ़

हाथियों को देख बाईक सवार युवकों ने खोया नियंत्रण, सड़क पर गिरकर हुए घायल

कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई व एतमा नगर रेंज में हाथियों का आतंक जारी है। केंदई रेंज में परला-जटगा मार्ग पर हाथियों को सड़क पार करते देख बाईक सवार युवकों ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाईक से गिरकर घायल हो गए।

मिली जानकारी मिलने पर हाथियों की निगरानी में जुटी टीम हुई है। टीम ने घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। बताया जा रहा है कि केंदई के परला बीट में इन दिनों हाथियो का 4 सदस्यीय दल विचरण कर रहा है। हाथियो का यह दल गुरूवार की रात 8 बजे जटगा रोड को पार कर रहा था। इसी दौरान हड़मोड़ निवासी पहलवान सिंह पिता गोविन्द उम्र 24 वर्ष अपने साथी संतोष (34) वर्ष निवासी उधनापुर खडग़ंवा के साथ बाईक पर सवार होकर इसी मार्ग से जा रहा था। तभी अचानक उनकी नजर सड़क़ पार कर रहे हाथियों पर पड़ी। हाथियों को देख बाईक चला रहा युवक पहलवान घबरा गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बाईक् अनियत्रित हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

घटना की जानकारी रेंजर अभिषेक दुबे को दी गई। उन्होने तत्काल ड्यूटी में तैनात टीम के सदस्यों को इसकी सूचना दी। टीम के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे।घायल युवको को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथामिक उपचार के बाद युवको को छुट्टी दे दी गई है। इस बीच एतमा नगर रेंज के कटमोरगा गांव में मौजूद 18 हाथियों के दल ने पचरा क्षेत्र का रूख कर लिया है। दल में एक उत्पाती दंतैल शामिल है। जो रात में अलग होकर बस्ती में पहुंच जाता है और उत्पात मचाता है। उत्पाती दंतैल ने बुधवार की रात कटमोरगा बस्ती में प्रवेश किया था। यहां एक ग्रामीण के आवास को उत्पात मचाते हुए ध्वस्त कर दिया। इतना ही नही वहां रखे घरेलू सामानों को भी तहस नहस कर डाला। मलबे में दबने से दो मुर्गी की भी मौत हो गई। इधर कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में 8 हाथियों से दहशत बनी हुई है। सात हाथी चचिया परिसर तथा एक लोनर गीतकुंवारी में घूम रहे हैं। जिसकी निगरानी वन अमले द्वारा की जा रही है।