जांजगीर-चांपा। नाबालिक बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 18/25 धारा 137 (2) भा.न्या.सं. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने विवेचना के दौरान अपहृत बालिका को खरसिया (रायगढ़) के रेलवे स्टेशन से 25 जनवरी 2025 को आरोपी राहुल श्रीवास निवासी बलौदा के कब्जे से बरामद किया था। आरोपी को पूर्व में 25.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। अपहृत नाबालिक बालिका को अपहरण कर भगा ले जाने में मुख्य आरोपी राहुल श्रीवास का सहयोग करने वाले आरोपी देवानंद श्रीवास निवासी अडभार एवं विवेक श्रीवास उर्फ विशल निवासी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों ने घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। गिरफ्तार कर 23 मार्च 20.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्रआर गजाधर पाटनवार, आर प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।